निशानेबाजी क्वालीफायर : श्योराण को स्वर्ण, तोमर को रजत

भारतीय निशानेबाजों अखिल श्योराण और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में शुक्रवार को क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 January 2024, 12:46 PM IST

जकार्ता: भारतीय निशानेबाजों अखिल श्योराण और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में शुक्रवार को क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते ।

श्योराण ने 460 . 2 स्कोर करके आठ निशानेबाजों का फाइनल जीता । वहीं तोक्यो ओलंपिक खेल चुके तोमर 459 . 0 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे । थाईलैंड के टी वोंगसुकदी ने कांस्य पदक मिला ।

श्योराण, तोमर और स्वप्निल कुसाले ने मिलकर टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता । चीन दूसरे ओर दक्षिण कोरिया तीसरे स्थान पर रहा ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन में तोमर तीसरे और श्योराण छठे स्थान पर रहे । भारत के नीरज कुमार चैन सिंह ने भी क्वालीफिकेशन में भाग लिया लेकिन सिर्फ रैंकिंग अंक हासिल करने के लिये । वह फाइनल में प्रवेश की पात्रता नहीं रखते थे ।

 

Published : 
  • 12 January 2024, 12:46 PM IST

No related posts found.