Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में दिल दहलाने वाली घटना, मां ने तीन बेटियों को जहर देकर खुद भी खाया जहर, महिला समेत तीन की मौत

सहारनपुर में थाना गंगोह क्षेत्र में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया जिससे महिला और उसकी दो पुत्रियों की मौत हो गई तथा तीसरी पुत्री की हालत गंभीर बनी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में दिल दहलाने वाली घटना, मां ने तीन बेटियों को जहर देकर खुद भी खाया जहर, महिला समेत तीन की मौत

सहारनपुर: जिले में थाना गंगोह क्षेत्र में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया जिससे महिला और उसकी दो पुत्रियों की मौत हो गई तथा तीसरी पुत्री की हालत गंभीर बनी हुई है। 

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि जिले के गंगोह कस्बे के टाकान मोहल्ला निवासी संजय बैटरी रिक्शा चलाता है । घर में उसकी पत्नी ममता (26) और तीन बेटियां आर्ची (5), सोना (3) और आरवी (2) रहती थीं। जैन ने बताया कि बुधवार को बच्चों के खेलने को लेकर ममता की अपनी चचिया सास से कहासुनी हो गई जिसके बाद ममता ने गुस्से में अपनी तीनों बेटियों को जहर दे दिया और खुद भी खा लिया।

जैन ने बताया कि घटना के समय संजय अपना बैटरी रिक्शा लेकर मजदूरी पर गया था । परिवार के किसी सदस्य ने सूचना मिलने पर वह लौटा । उन्‍होंने बताया कि आनन फानन में चारों को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र ले जाया गया जहां से इन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया ।

जैन ने बताया कि वहां उपचार के दौरान संजय की पत्नी ममता और दो बेटियों आर्ची और आरवी की मौत हो गई । तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। संजय की तीसरी बेटी सोना का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version