Crime in UP: कुशीनगर में दिल दहलाने वाली घटना, मां ने केरोसिन छिड़क अपने तीन बच्चों पर लगाई आग

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने केरोसिन छिड़क अपने तीन बच्चों को आग के हवाले कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 November 2022, 12:15 PM IST

कुशीनगर:  जनपद के तुर्कपट्टी के पिपरा रज्जब गांव के लोगों में उस समय हड़कंप मच गया, जब पारिवारिक कलह से परेशान एक मां ने अपने तीन बच्चों को आग के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। बुरी तरह झुलसे तीनों बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों गंभीर स्थिति देखते हुए तीनों बच्चों को इलाज के लिये मेडिकल कालेज गोरखपुर रैफर कर दिया, जहां तीनों का इलाज जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना पिपरा रज्जब गांव में शनिवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे की है। गांव में छोटेलाल यादव की दो पुत्रियां पूजा (19) व प्रिया (18) तथा 14 वर्षीय पुत्र प्रवेश कमरे में रजाई डालकर लेटे थे। इस बीच छोटेलाल यादव की पत्नी और बच्चों की मां वहां पहुंची और तीनों बच्चों के उपर अचानक केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी। बच्चों को भागने का मौका तक नहीं मिला।

आग लगते ही तीनों बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने किसी तरह आग पर पाया काबू। इस बीच खेत में गए छोटेलाल यादव भी सूचना पाकर घर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बच्चों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

बच्चों की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चों को मेडिकल कालेज गोरखपुर रैफर कर दिया। झुलसे तीनों बच्चों का मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज चल रहा है।

पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी। पुलिस ने घटना का कारण घरेलू विवाद बताया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Published : 
  • 28 November 2022, 12:15 PM IST

No related posts found.