कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में 5 मासूम बच्चे और उनकी माँ शामिल है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह भीषण हादसा रामकोला नगर पंचायत के बापू नगर वार्ड में हुआ। आग से जलकर मरने वालों में एक 6 माह का मासूम भी शामिल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महिला और उसके बच्चे रात में भोजन करने के बाद सोने चले गए थे, जबकि अत्य़धिक गर्मी की वजह से महिला का पति नवमी घर के बाहर सो रहा था। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
बुधवार आधी रात को हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। एक ही परिवार के छह लोगों की मौत के बाद इलाके में मातम पसर गया है। घर में आग कैसे लगी, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
आग से जलकर मरने वालों में 38 वर्षीय संगीता, उसके बच्चे 10 वर्षीय अंकित, 9 वर्षीय लक्ष्मी, 3 वर्षीय रीता, 2 वर्षीय गीता और एक वर्षीय बाबू की जलकर मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात संगीता और उसके पांच बच्चे जब सो रहे थे, तभी उनके घर में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों के साथ कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाई। उन्होंने सभी शवों को बाहर निकाला।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के साथ गांव में पहुंचे जिलाधिकारी रमेश रंजन ने चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की और इस घटना की जांच के आदेश दिए।