Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: जबरन बुल्डोजर से अपना मकान गिरते देख सदमे में आया व्यक्ति, बिगड़ी तबीयत, जानिये पूरा केस

फरेंदा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरपुर निवासी 70 वर्षीय हनुमान प्रसाद गुप्ता की तबियत उस समय बिगड़ गई जब उनके मकान को गिराने एन एच -24 के कर्मचारी बुल्डोजर लेकर पहुंचें। डाइनामाइट न्यूज़ पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: जबरन बुल्डोजर से अपना मकान गिरते देख सदमे में आया व्यक्ति, बिगड़ी तबीयत, जानिये पूरा केस

महराजगंज: फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के हरपुर निवासी 70 वर्षीय हनुमान प्रसाद गुप्ता की तबियत उस समय बिगड़ गई जब उनके मकान को गिराने एन एच -24 के कर्मचारी बुल्डोजर लेकर पहुंचें।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हनुमान प्रसाद गुप्ता एन एच 24 के कर्मचारियों व चालक का पैर पकड़कर रोते गिड़गिड़ाते हुए कहा कि आधा मकान गिरा लिया हूं,शेष बचे मकान को दो दिन में गिरा लूंगा उसके बावजूद भी उन लोगों का दिल नहीं पसीजा और मकान गिराना शुरू कर दिया। परिजनों ने बताया कि 23 जनवरी को नोटिस प्राप्त हुआ था जिसको लेकर आधे से अधिक मकान गिरा लिया हूं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हनुमान प्रसाद गुप्ता विकास खंड फरेंदा के ग्राम सभा हरपुर निवासी हैं, रोज़ी रोजगार को लेकर मकान का निर्माण अपने पैतृक जमीन में सड़क के किनारे बनवाया था, मकान गिरने से हनुमान प्रसाद की तबीयत खराब होने पर उन्हे सीएचसी लाया गया।

इस सम्बन्ध में उपचार कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा के डाक्टर मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मरीज हनुमान प्रसाद गुप्ता का ब्लडप्रेशर काफी अधिक था और दिल में दर्द भी था। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है।

Exit mobile version