Site icon Hindi Dynamite News

निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को झटका, कांग्रेस के लखनऊ-दक्षिण नगर अध्‍यक्ष दिलप्रीत सिंह भाजपा में शामिल

उत्‍तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस को झटका देते हुए पार्टी के लखनऊ-दक्षिण नगर अध्‍यक्ष दिलप्रीत सिंह बृहस्‍पतिवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये। इसके कुछ घंटों बाद कांग्रेस ने सिंह और एक अन्‍य नेता अजय श्रीवास्‍तव 'अज्‍जू' को 'निष्‍कासित कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को झटका, कांग्रेस के लखनऊ-दक्षिण नगर अध्‍यक्ष दिलप्रीत सिंह भाजपा में शामिल

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस को झटका देते हुए पार्टी के लखनऊ-दक्षिण नगर अध्‍यक्ष दिलप्रीत सिंह बृहस्‍पतिवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये। इसके कुछ घंटों बाद कांग्रेस ने सिंह और एक अन्‍य नेता अजय श्रीवास्‍तव 'अज्‍जू' को 'निष्‍कासित कर दिया।

पूर्व में, लखनऊ छावनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके दिलप्रीत सिंह और उनके समर्थक आज प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गये।

इसके कुछ घंटों बाद कांग्रेस की अनुशासन समिति के सदस्‍य श्‍याम किशोर शुक्‍ला के हस्‍ताक्षर से जारी पत्र में दिलप्रीत सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निष्‍कासन का आदेश जारी कर दिया गया।

पार्टी ने अपने लखनऊ-उत्‍तर क्षेत्र के नगर अध्‍यक्ष अजय श्रीवास्‍तव उर्फ अज्‍जू को भी इसी आरोप में बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिलप्रीत सिंह का भाजपा में स्‍वागत करते हुए कहा कि सिंह और उनके साथी नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा उम्‍मीदवारों को जीत दिलायेंगे।

पाठक ने दूसरी पार्टियों से आकर भाजपा में शामिल हुए अन्‍य नेताओं का भी स्‍वागत किया।

इससे पहले, गत रविवार को शाहजहांपुर से समाजवादी पार्टी की महापौर पद की उम्‍मीदवार अर्चना वर्मा भी उप मुख्‍यमंत्री पाठक की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गयी थी। इसके चंद घंटों बाद भाजपा ने उन्‍हें शाहजहांपुर से ही महापौर पद का प्रत्‍याशी घोषित कर दिया था।

Exit mobile version