Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: फर्जी रुआब झाड़ना पड़ा शिवम त्रिपाठी को महंगा, सोनौली कोतवाल ने लगायी अक्ल ठिकाने

कम उम्र में लोगों पर फर्जी रुआब झाड़ना महराजगंज जिले के सीमावर्ती सोनौली कस्बे के निवासी और नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र शिवम त्रिपाठी को महंगा पड़ गया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: फर्जी रुआब झाड़ना पड़ा शिवम त्रिपाठी को महंगा, सोनौली कोतवाल ने लगायी अक्ल ठिकाने

सोनौली (महराजगंज): महंगी गाड़ी और उस पर भौकाल टाइट करने के लिए अनाधिकृत तौर पर उत्तर प्रदेश शासन का लोगो इस्तेमाल करना सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र शिवम त्रिपाठी को महंगा पड़ गया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सड़क दुर्घटना में मृत युवक के घर पहुंचे नगर अध्यक्ष, जताया शोक, हर मदद का आश्वासन

मामला कल शाम का बताया जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इंडेवर गाड़ी संख्या UP 32 KB 9600 पर सवार हो मंगलवार की शाम को शिवम त्रिपाठी सौनौली कोतवाली पहुंचा। इस गाड़ी के नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश शासन के राजकीय लोगो का स्टीकर चिपका हुआ था।

यह भी पढ़ें: हर्ष फायरिंग में नपे चेयरमैन के बेटे, हुई जेल

बताया जा रहा है कि पुलिस ने चोरी छिपे खाद की तस्करी करने वाले दो लोगों को पकड़ा था इसके बाद शिवम इनको थाने से छुड़ाने के लिए कोतवाली पहुंच गया। यहां पर काफी हंगामा हुआ। पुलिस पर नाजायज दबाव बनाया गया लेकिन कोतवाल महेन्द्र यादव ने एक नहीं सुनी। 

जब कोतवाल को गाड़ी के फर्जीवाड़े की बात पता चली तो उन्होंने गाड़ी को एमवी एक्ट में सीज कर दिया लेकिन बड़ा सवाल यह है कि धोखाधड़ी करने वाले शिवम पर मुकदमा क्यों नहीं पंजीकृत किया गया, यह सवालों के घेरे में है। 

जिले भर में ऐसे फर्जीवाड़े करने वालों की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री और डीजीपी की लाख चेतावनियों के बावजूद ऐसे मनबढ़ सुधर नहीं रहे हैं। वजह पुलिसिया लापरवाही लेकिन इस बार सोनौली कोतवाल की सख्ती की हर जगह चर्चा है।

एसपी डा. कौस्तुभ का बयान

शिवम त्रिपाठी के फर्जीवाड़े पर डाइनामाइट न्यूज़ ने पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ से बात की तो उन्होंने कहा कि फिलहाल एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। मामले में अग्रिम जांच जारी है, कार्यवाही होगी।

Exit mobile version