Site icon Hindi Dynamite News

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने Arya.Ag के साथ की साझेदारी, छोटे किसानो को ऐसे मिलेगा लाभ

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अनाज वाणिज्य मंच आर्या.एजी के साथ साझेदारी की है ताकि छोटे किसानों को गोदाम रसीद के बदले वित्तपोषण की सुविधा दी जा सके।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने Arya.Ag के साथ की साझेदारी, छोटे किसानो को ऐसे मिलेगा लाभ

नई दिल्ली: शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अनाज वाणिज्य मंच आर्या.एजी के साथ साझेदारी की है ताकि छोटे किसानों को गोदाम रसीद के बदले वित्तपोषण की सुविधा दी जा सके।

एक संयुक्त बयान के मुताबिक, यह साझेदारी आर्या.एजी को किसानों और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के लिए वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के माध्यम से भंडारगृह रसीद वित्त के तहत ऋण की पेशकश करने में मदद करेगी।

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक अंशुल स्वामी ने कहा, 'डिजिटल रूप से केंद्रित, किफायती उत्पादों और अलग-अलग ग्राहक अनुभव के वितरण के जरिये छोटे और कम सेवा वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की हमारी दृष्टि के अनुरूप आर्या.एजी के साथ साझेदारी हमें सीधे किसानों से जुड़े रहने में सक्षम बनाएगी।'

आर्या.एजी के सह-संस्थापक आनंद चंद्रा ने कहा कि यह सहयोग न केवल कृषि में समान विकास को बढ़ावा देने की क्षमता को मजबूत करेगा बल्कि वित्तीय संसाधनों तक पहुंचने और उद्योग में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सबसे छोटे अंशधारकों के लिए अधिक अवसर प्रदान करेगा।

Exit mobile version