Road Accident: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में शनिवार देर रात एक कार एक खंभे से टकराने के बाद पलट गई जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 September 2022, 10:54 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में शनिवार देर रात एक कार एक खंभे से टकराने के बाद पलट गई जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: एफआईआई का निवेश जारी रहा तो नई ऊंचाई को छूएगा शेयर बाजार, जानये ये बड़े कारोबारी अपडेट

दुर्घटना कुठार कलां गांव के निकट रात साढ़े बारह बजे के आसपास हुई जिसमें दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा तीन घायलों को ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: JEE Advanced 2022 Result: जेईई एडवांस्ड 2022 का रिजल्ट जारी, यहां देखें पूरा परिणाम

विभाग ने कहा कि इनमें से चार ऊना जिले के विभिन्न गांवों के रहने वाले थे जबकि एक पंजाब के रोपड़ जिले का निवासी था। (भाषा)

Published : 
  • 11 September 2022, 10:54 AM IST

No related posts found.