Site icon Hindi Dynamite News

Shillong: सेना का एक जवान गिरफ्तार, सैन्य गोला बारूद बरामद

मेघालय के री-भोई जिले में शुक्रवार को सेना के एक जवान को भारी मात्रा में गोला-बारूद और जानवरों के अवशेषों के साथ गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Shillong: सेना का एक जवान गिरफ्तार, सैन्य गोला बारूद बरामद

शिलांग:  मेघालय के री-भोई जिले में शुक्रवार को सेना के एक जवान को भारी मात्रा में गोला-बारूद और जानवरों के अवशेषों के साथ गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने उसकी पहचान एक ‘‘कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी’’ के रूप में की और कहा कि यह गिरफ्तारी ‘‘हमारे राज्य को निशाना बनाने वाली नापाक ताकतों’’ के लिए एक झटका है।

री-भोई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गिरि प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उसके कब्जे से जब्त किए गए सामानों में 1,001 राउंड एके-47, सात एलएमजी 7.62 गोला-बारूद, 14 इंसास 5.56 गोला-बारूद, एक हथगोला, एक मैगजीन और तीन एके-47 मैगजीन शामिल हैं।’’

 

Exit mobile version