कानपुर में शिक्षामित्रों ने लखनऊ हाइवे किया जाम

शिक्षामित्रों ने शनिवार को केबिनेट मंत्री सतीश महाना के चकेरी स्थित हरजिंदर नगर आवास पहुंच कर कानपुर लखनऊ हाईवे जाम कर दिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 July 2017, 1:20 PM IST

कानपुर:  उत्तर प्रदेश में लगातार शिक्षामित्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। शिक्षामित्रों ने शनिवार को केबिनेट मंत्री सतीश महाना के चकेरी स्थित हरजिंदर नगर आवास पहुंच कर कानपुर लखनऊ हाईवे जाम कर दिया। वहीं शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। कई थानों का भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद है। इस दौरान मार्किट में सन्नाटा पसरा रहा।

क्या कहना है शिक्षामित्रों का

शिक्षामित्र दुष्यंत का कहना है कि आज हम सभी शिक्षामित्र केबिनेट मंत्री सतीश महाना के आवास पहुंचकर उनके सामने अपनी बात रखने के लिए यहाँ एकजुट हुए हैं। जिस तरह केंद्र सरकार और राज्य सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रही है हम उसका पुरजोर विरोध करते हैं।

शिक्षामित्रों का कहना है कि शिक्षामित्र रोड पर आ चुके हैं, हमारे घर बेघर हुए जा रहे हैं । यह सब सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है, सरकार को इस विषय मे गम्भीरता से सोचना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा तब तक प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा, जब तक हमारी मांगो को सरकार नही सुनेगी। नारेबाजी जारी है।

 

Published : 
  • 29 July 2017, 1:20 PM IST

No related posts found.