उत्तर प्रदेश में सरकारी खर्चे से देखिये कैसे होती है शादी.. इस दिन तक है आवेदन की अंतिम तिथि

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 28 जनवरी को सामूहिक विवाह होगा। इसमें 390 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। आवेदन 18 जनवरी तक लिया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 January 2023, 6:11 PM IST

महराजगंजः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 28 जनवरी को सामूहिक विवाह के लिए तिथि मुकर्रर कर दी गई है। जिले भर के कुल 390 दूल्हा और दुल्हन एक दूजे लिए हो जाएंगे। 

इस मौके पर शहनाईयां भी बजेगी। बारात भी सजेगी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दूल्हा व दुल्हन साथ जीने व मरने की कसमें भी खाएंगे। इस आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए 18 जनवरी तक आवेदन मान्य होगा। 

तय हुआ लाभार्थियों का लक्ष्य 

विकास खंड महराजगंज, घुघली, परतावल, पनियरा, बृजमनगंज, नौतनवा, सिसवां, निचलौल, मिठौरा, लक्ष्मीपुर व फरेंदा में 28.28 जोड़ों और विकास खंड धानी में 14 जोड़ों का सामूहिक विवाह का लक्ष्य है। इसी प्रकार नगरीय निकायों में नगर पालिका महराजगंज में 18 जोड़ों और शेष निकायों में पांच. पांच जोड़ों का विवाह का लक्ष्य है। 

मौका चूकेंगे तो नहीं मिलेगी सहयोग की राशि 
लाभार्थी जोड़ों की तलाश कर पंजीकरण कराने की जिम्मेदारी ग्रामीण क्षेत्र के लिए खंड विकास अधिकारियों व नगरीय क्षेत्र के लिए अधिशासी अधिकारियों को दिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने निर्धारित प्रारूप पर पात्र वैवाहिक जोड़ों की सूची एवं आवेदन पत्र की एक प्रति वांछित संलग्नकों सहित अपने कार्यालय में संरक्षित करते हुए सभी संलग्नकों सहित एक प्रति जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में 18 जनवरी तक उपलब्ध कराना होगा।

Published : 
  • 13 January 2023, 6:11 PM IST

No related posts found.