Site icon Hindi Dynamite News

महाराष्ट्र के नये राजनीतिक घटनाक्रम को शरद पवार का आशीर्वाद: राज ठाकरे का दावा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को खुद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार का आशीर्वाद हासिल हो सकता है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराष्ट्र के नये राजनीतिक घटनाक्रम को शरद पवार का आशीर्वाद: राज ठाकरे का दावा

पुणे: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को खुद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार का आशीर्वाद हासिल हो सकता है।

राज ठाकरे महाराष्ट्र में अजित पवार सहित राकांपा के नौ विधायकों के एकनाथ शिंदे नीत सरकार में शामिल होने के बारे में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “राज्य में जो हुआ वह बेहद घृणित है… यह महाराष्ट्र के मतदाताओं के अपमान के अलावा और कुछ नहीं है।”

मनसे प्रमुख ने कहा, “महाराष्ट्र में इन सब चीजों की शुरुआत शरद पवार ने की। उन्होंने पहली बार 1978 में ‘पुलोद’ (पुरोगामी लोकशाही दल) सरकार का प्रयोग किया था। महाराष्ट्र ने पहले कभी ऐसे राजनीतिक परिदृश्य नहीं देखे थे। ये सारी चीजों पवार से शुरू हुईं और पवार पर ही खत्म हो गईं।”

उन्होंने दावा किया कि हालिया घटनाक्रम के पीछे खुद शरद पवार हो सकते हैं।

राज ठाकरे ने कहा, “प्रफुल्ल पटेल, दिलीप वाल्से-पाटिल और छगन भुजबल उनमें से नहीं हैं, जो (अपने दम पर और शरद पवार के आशीर्वाद के बिना) अजित पवार के साथ जाएंगे।”

Exit mobile version