Site icon Hindi Dynamite News

Air India Urination Case: एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Air India Urination Case: एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार

नई दिल्ली: न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग  महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 42 दिन बाद उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार किया, जहां से उसे दिल्ली लाया जा चुका है। आरोपी शंकर मिश्रा फरार चल रहा था और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिये दबिश दे रही थी। एक दिन पहले ही आरोपी को उसकी कंपनी ने नौकरी से भी बर्खास्त कर दिया।

जानकारी के मुताबिक शंकर मिश्रा का बेंगलुरु में दिल्ली पुलिस ने रातभर पीछा किया। उसकी मोबाइल की अंतिम लोकेशन भी बेंगलुरु में मिली थी, जिसे बाद पुलिस वहां लगातार दबिश दे रही थी और वह पुलिस को चकमा दे रहा था। आखिरकार पुलिस ने बेंगलुरु के संजय नगर थानाक्षेत्र में उसे गिरफ्तार किया गया। शंकर को चिनप्पा होम स्टे में रखा गया था।

बेंगलुरु से पहले दिल्ली पुलिस ने कई टीमें मुंबई भेजी गई थीं, लेकिन वहां उसका पता नहीं चल सका था।

आरोपी ने 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी, तभी उसने विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था।

पुलिस ने शंकर मिश्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,294,509,510 के तहत केस दर्ज किया है।

Exit mobile version