शामली: कांधला कस्बे के दिल्ली बस अड्डे से एक कुख्यात मोबाइल चोर को गिरप्तार किया गया। जनता ने मोबाइल चोर की पहले जमकर पिटाई की और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मोबाइल चोर को अपनी हिरासत में ले लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
कांधला कस्बे के कलीम नाम के युवक ने मोहल्ला खेल निवासी इनाम पुत्र नूरदिन पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया था। इसी आरोप के चलते पब्लिक ने इनाम की जमकर धुनाई कर डाली।
पुलिस का कहना है कि आरोपी कि गिरफ्तारी से मोबाइल चोरी की कई वारदातों से पर्दा उठ सकता है।
