Site icon Hindi Dynamite News

शामली में एक और एनकाउंटर, 7 पुलिसकर्मी जख्मी, 2 बदमाश ढेर

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश मारे गए हैं जबकि सात पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शामली में एक और एनकाउंटर, 7 पुलिसकर्मी जख्मी, 2 बदमाश ढेर

शामली: जनपद में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो बदमाश मारे गए हैं और सात पुलिस वाले घायल हुए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

मारे गये बदमाश का नाम नौशाद उर्फ डैनी और सरवर है। सरवर पर 12000 का इनाम घोषित था। मृतक दोनों बदमाश गैंग्स ऑफ किराना घराने के हैं।

जानिये क्या है पूरा मामला

यह मुठभेड़ जनपद शामली के थाना कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव भूरा की है। पुलिस नौशाद उर्फ़ डैनी के घर दबिश देने गई थी। दबिश देने गई पुलिस पर नौशाद और उसके साथियों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी उसपर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस बाद काफी देर तक दोनों के बीच मुठभेड़ चली और इस मुठभेड़ में दो बदमाश मारे गए जबकि दो या उससे अधिक बदमाश फरार होने में सफल रहे। इतना ही नहीं 7 पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है।

Exit mobile version