Site icon Hindi Dynamite News

शर्मनाक: नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का पिता पर लगा आरोप, केस दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी 12 वर्षीय बेटी से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शर्मनाक: नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का पिता पर लगा आरोप, केस दर्ज

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी 12 वर्षीय बेटी से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है। 

पीड़िता पांचवी कक्षा की छात्रा है और अपने माता-पिता के साथ अंबरनाथ इलाके में रहती है।

यह भी पढ़ें: अजित पवार गुट ने NCP की आंतरिक चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कुलगांव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि 15 और 22 जनवरी को 40 वर्षीय व्यक्ति ने, सोते समय अपनी बेटी के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की और फिर उसे इस बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

पीड़िता ने अपराध के बारे में अपनी मां को बताया, जिसने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें: जानिए कब जाएगा महाराष्ट्र मंत्रिमंडल अयोध्या

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), धारा 506 (आपराधिक धमकी) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version