मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के थाना भवन क्षेत्र में रविवार को दो नवजात बच्चों के शव पाये गये।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना भवन क्षेत्र में जलालाबाद कस्बे के एक खाली भूखंड में रविवार को दो नवजात बच्चों के शव पाए गए जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
उन्होंने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे शव किसने छोड़े हैं।

