Site icon Hindi Dynamite News

‘1000 रुपये के नोट लाने की कोई योजना नहीं’

शक्तिकांत दास: एक हजार के नोट छापने की कोई योजना नहीं है, 500 और उनसे छोटे नोटों को छापने को प्राथमिकता दी जा रही है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘1000 रुपये के नोट लाने की कोई योजना नहीं’

नई दिल्ली:  केंद्र सरकार 1,000 रुपये के नोट फिर से चलन में नहीं लाने जा रही है, बल्कि सरकार का ध्यान छोटे मूल्य के नोटों के चलन को बढ़ावा देने पर है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर बताया, "1,000 रुपये के नोटों को छापने और उन्हें फिर से चलन में लाने की कोई योजना नहीं है। अभी पूरा ध्यान केवल 500 रुपये और इससे कम मूल्य के नोटों की छपाई तथा इसकी आपूर्ति पर है।"

यह भी पढ़ें: डिजिटल बैंकिंग नहीं अपनायी तो इतिहास बन जाएंगे बैंक

उनका स्पष्टीकरण इस संबंध में हाल की खबरों के मद्देनजर आया है, जिसमें कहा गया है कि सरकार 1,000 रुपये के नए नोट लाने जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन और आतंकवादियों को मिलने वाली कथित आर्थिक मदद के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए आठ नवंबर, 2016 को 1,000 और 500 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद 500 रुपये के नए नोट और पहली बार 2,000 रुपये के नोट चलन में आए।

यह भी पढ़ें:नकली नोटों को पहचानने के लिए बीएसएफ जवान लेंगे ट्रेनिंग, RBI से चल रही है बात
इस कदम के 100 दिन से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी एटीएम में पैसे नहीं होने संबंधी शिकायतों पर दास ने लोगों से अपील की कि वे केवल उतनी राशि निकालें, जितनी की उन्हें आवश्यकता हो। (आईएएनएस)

Exit mobile version