Site icon Hindi Dynamite News

बौना बन कैटरीना-अनुष्का संग इश्क फरमाएंगे शाहरूख

बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान की आनेवाली फिल्म का पहला लुक रिलीज किया गया है। इस फिल्म में शाहरुख खान बौने के किरदार में नजर आएंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बौना बन कैटरीना-अनुष्का संग इश्क फरमाएंगे शाहरूख

मुंबई:  बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान की आनेवाली फिल्म का पहला लुक रिलीज किया गया है। शाहरूख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म में अपना पहला लुक जारी किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- आनंद की फिल्म के सेट पर अपने शूट का इंतजार कर रहा हूं। तस्वीर में उन्होंने ब्लैक शर्ट पहन रखी है। 

इस फिल्म में शाहरुख खान बौने के किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी। इससे पहले कैटरीना और अनुष्का उनके साथ ‘जब तक है जान’ में भी नजर आ चुकी हैं। यह फिल्म 2018 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

आपको यह जानकर हैरानी होंगी कि उनको इस फिल्म में VFX की मदद से बौना बनाया जाएगा। यही नहीं इस फिल्म में इन तीनो अलावा भी बॉलीवुड के कई स्टार अपना जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे।
 

Exit mobile version