Site icon Hindi Dynamite News

स्वर्ण मंदिर से गुरबानी के प्रसारण के लिए एसजीपीसी ने की ये नई पहल

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने रविवार को यहां स्वर्ण मंदिर से गुरबानी के प्रसारण के लिए अपने यूट्यूब चैनल की शुरूआत की । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्वर्ण मंदिर से गुरबानी के प्रसारण के लिए एसजीपीसी ने की ये नई पहल

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने रविवार को यहां स्वर्ण मंदिर से गुरबानी के प्रसारण के लिए अपने यूट्यूब चैनल की शुरूआत की ।

यूट्यूब चैनल को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने स्वर्ण मंदिर परिसर में मंजी साहिब दीवान हॉल से एक संक्षिप्त धार्मिक समारोह के दौरान श्रद्धालुओं की उपस्थिति में शुरूआत की ।

कमेटी अगले तीन महीनों के भीतर गुरबानी के प्रसारण के लिए एक सैटेलाइट चैनल शुरू करने की भी योजना बना रही है।

सिख धर्मस्थल से गुरबानी का प्रसारण करने वाले पीटीसी चैनल के साथ एसजीपीसी का समझौता रविवार को समाप्त हो रहा है। पीटीसी एक निजी चैनल है जिसे अक्सर बादल परिवार से जोड़ा जाता है।

शुक्रवार को एसजीपीसी ने जीनेक्स्ट मीडिया (पीटीसी चैनल) के प्रबंधन से सिख संस्था का सैटेलाइट चैनल स्थापित होने तक श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) से गुरबानी का प्रसारण जारी रखने की अपील की थी।

एसजीपीसी ने कहा था कि वह ‘‘सिख समुदाय की भावनाओं और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार द्वारा दिए गए आदेश को देखते हुए’’ अनुरोध कर रही है।

अमृतसर में सिख तीर्थस्थल से गुरबानी के सीधे प्रसारण को लेकर आप के नेतृत्व वाली राज्य सरकार और एसजीपीसी के बीच ठन गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसजीपीसी का कहना है कि धार्मिक भजन के प्रसारण अधिकार केवल शीर्ष सिख निकाय के लिए आरक्षित होने चाहिए। मान ने सभी टीवी चैनलों पर इसके मुफ्त प्रसारण की मांग की है।

Exit mobile version