Site icon Hindi Dynamite News

पीएनबी घोटाला: आईसीसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर को जारी किया समन

पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले को लेकर एसएफआईओ ने उठाया एक और कड़ा कदम। इस मामले में देश के कई बड़ी बैंकों के प्रमुखों को समन जारी किया गया है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पीएनबी घोटाला: आईसीसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर को जारी किया समन

नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में हर दिन नये राज सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब सुरक्षा एजेंसियों ने एक और बड़ा एक्शन ले लिया है। सीरियस फ्रॉड इंवेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआईओ) ने आईसीसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा को समन जारी किया है।  

एसएफआईओ ने ये समन पीएनबी घोटाले को लेकर भेजा है। आरोप है कि करीब 31 बैंकों ने मेहुल चोकसी के गीतांजलि ग्रुप को 5280 करोड़ रुपए का लोन दिया है। इस राशि में आईसीसीआई बैंक ने 405 करोड़ रुपये और एक्सिस बैंक ने भी एक बड़ा हिस्सा दिया है। जिस वजह से दोनों को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

एसएफआईओ ने अपने जारी बयान में कहा गया है कि दोनों बैंको के प्रमुख से इस घोटाले को लेकर पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा एजेंसी ने पीएनबी के एमडी सुनील मेहता को भी समन भेजा है।

Exit mobile version