Site icon Hindi Dynamite News

केरल में छात्रा की आत्महत्या के मामले पर एसएफआई ने मार्च निकाला

केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र शाखा स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने दो जून को द्वितीय वर्ष की छात्रा की कथित आत्महत्या के मामले पर सोमवार को यहां निजी इंजीनियरिंग कॉलेज तक मार्च निकाला।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केरल में छात्रा की आत्महत्या के मामले पर एसएफआई ने मार्च निकाला

कोट्टायम: केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र शाखा स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने दो जून को द्वितीय वर्ष की छात्रा की कथित आत्महत्या के मामले पर सोमवार को यहां निजी इंजीनियरिंग कॉलेज तक मार्च निकाला।

एर्नाकुलम की रहने वाली श्रद्धा का शव दो जून को उसके छात्रावास में शव लटका हुआ मिला था। कॉलेज के अधिकारी यह कहते हुए उसे अस्पताल ले गए थे कि वह बेहोश हो गई है।

पुलिस ने एसएफआई के मार्च को कॉलेज के द्वार पर रोक दिया, लेकिन छात्र सुरक्षा घेरा तोड़कर परिसर में घुस गए, जहां उन्होंने कार्यालय भवन के अंदर धरना दिया।

एक प्रदर्शनकारी छात्रा ने मीडिया से कहा, “विभाग प्रमुख के कमरे से आने के बाद वह परेशान थी। उसने कहा था कि वह मरना चाहती है।”

छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते है। छात्रों ने आरोप लगाया, “फोन जब्त करने वाला एक शिक्षक और दो अन्य शिक्षक उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं।”

 

Exit mobile version