मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर सेविला यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में, जानिये मुकाबले की खास बातें

छह बार के चैम्पियन सेविला ने क्वार्टरफाइनल के दूसरे चरण में मैनचेस्टर यूनाइटेड स्कोर 3-0 से हराकर यूरोपा लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 April 2023, 12:53 PM IST

लंदन: छह बार के चैम्पियन सेविला ने क्वार्टरफाइनल के दूसरे चरण में मैनचेस्टर यूनाइटेड स्कोर 3-0 से हराकर यूरोपा लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इससे पहले बार्सिलोना और रियल बेटिस जैसी टीमों को हराया था लेकिन वह सेविला के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया।

फॉरवर्ड युसूफ इन नासेरी ने दो गोल किए जिससे सेविला ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 5-2 के कुल योग से पराजित करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पिछले सप्ताह ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया पहले चरण का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था।

सेविला सेमीफाइनल में युवेंटस से भिड़ेगा जिसने स्पोर्टिंग लिस्बन के साथ दूसरे चरण का क्वार्टर फाइनल मैच 1-1 से ड्रॉ कराकर 2-1 के कुल अंतर से जीत दर्ज की। युवेंटस ने क्वार्टर फाइनल के पहले चरण का मैच 1-0 से जीता था।

Published : 
  • 21 April 2023, 12:53 PM IST

No related posts found.