Site icon Hindi Dynamite News

ठाणे के सिविल अस्पताल में रक्त की भारी कमी, लोगों से की मदद की अपील

महाराष्ट्र में ठाणे के जिला सिविल अस्पताल ने लोगों से आगे आकर रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा है कि वह रक्त की भारी कमी का सामना कर रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ठाणे के सिविल अस्पताल में रक्त की भारी कमी, लोगों से की मदद की अपील

ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे के जिला सिविल अस्पताल ने लोगों से आगे आकर रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा है कि वह रक्त की भारी कमी का सामना कर रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अस्पताल की ओर से शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसका रक्त का भंडार केवल एक सप्ताह तक चलेगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि रक्तदान करने वालों की कमी के कारण ऐसा हुआ है।

अस्पताल ने कहा कि उसके पास ‘ए-पॉजिटिव’ रक्त का स्टॉक काफी कम है।

सिविल सर्जन डॉ. कैलास पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गृह क्षेत्र ठाणे के लोगों से अस्पताल के ‘ब्लड बैंक’ में जाकर रक्तदान करने और लोगों की जान बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक चौबीस घंटे चालू है।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में हर दिन कई गरीब मरीजों का ऑपरेशन किया जाता है और सर्जरी के लिए रक्त उसके ब्लड बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।

Exit mobile version