Site icon Hindi Dynamite News

Srinagar Airport: बर्फबारी के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे पर कई उड़ानें रद्द, यात्री परेशान

कश्मीर घाटी में शुक्रवार को बर्फबारी के कारण कई उड़ानें रद्द की गईं, जिसके कारण कश्मीर से आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Srinagar Airport: बर्फबारी के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे पर कई उड़ानें रद्द, यात्री परेशान

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में शुक्रवार को बर्फबारी के कारण कई उड़ानें रद्द की गईं, जिसके कारण कश्मीर से आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हुई। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

ताजा हिमपात सुबह शुरू हुआ और खबर लिखे जाने तक जारी रहा। जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां मध्यम से भारी बर्फबारी हुई, वहीं मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई।

श्रीनगर हवाई अड्डे के निदेशक कुलदीप सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘लगातार हो रही बर्फबारी और कम दृश्यता के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर अगले आदेश तक उड़ान परिचालन निलंबित कर दिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि सुबह उड़ानें संचालित हुईं, लेकिन कम दृश्यता और बर्फबारी के कारण सुबह 10 बजे के बाद इन्हें निलंबित करना पड़ा।

सिंह ने कहा कि खराब मौसम के कारण एअर इंडिया, एयर एशिया, इंडिगो, स्पाइस जेट और विस्तारा सहित अधिकांश एयरलाइन ने शुक्रवार की अपनी सभी शेष उड़ानें रद्द कर दी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण, घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र बारहमासी सड़क – श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग – को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेहर इलाके में भूस्खलन और सड़क पर फिसलन की स्थिति के कारण राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सड़कों को साफ करने का काम जारी है लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version