लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वर्षा जनित घटनाओं में सात लोगों की जान चली गयी है। राहत आयुक्त कार्यालय ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।
राहत आयुक्त कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘23 जुलाई (रविवार) को एटा में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 23 जुलाई (रविवार) को मीरजापुर में दो लोगों की डूबकर मौत हो गई।