Site icon Hindi Dynamite News

Survey: भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां फरवरी में 12 साल के उच्च स्तर पर

भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां फरवरी में 12 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गईं। एक सर्वेक्षण में शुक्रवार को बताया गया कि मांग की अनुकूल स्थिति और नये व्यावसायिक सौदों से क्षेत्र को बढ़त मिली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Survey: भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां फरवरी में 12 साल के उच्च स्तर पर

नयी दिल्ली: भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां फरवरी में 12 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गईं। एक सर्वेक्षण में शुक्रवार को बताया गया कि मांग की अनुकूल स्थिति और नये व्यावसायिक सौदों से क्षेत्र को बढ़त मिली।

मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक जनवरी में 57.2 से बढ़कर फरवरी में 59.4 हो गया। यह इसका 12 सालों का उच्चतम स्तर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेवा पीएमआई का सूचकांक लगातार 19वें महीने 50 से ऊपर बना हुआ है। खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब है कि गतिविधियो में विस्तार हो रहा है, जबकि 50 से कम अंक संकुचन को दर्शाता है।

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में अर्थशास्त्र की संयुक्त निदेशक पॉलियाना डी लीमा ने कहा, ''सेवा क्षेत्र ने जनवरी में खोई हुई वृद्धि गति को फिर से हासिल किया और 12 वर्षों में उत्पादन में सबसे तेज वृद्धि दर्ज की। मांग में लचीलापन और प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण ने इसमें योगदान दिया।''

एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई को सेवा क्षेत्र की लगभग 400 कंपनियों के बीच किए गए सर्वेक्षण के आधार पर तैयार किया जाता है।

Exit mobile version