Site icon Hindi Dynamite News

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी…

शेयर बाजारों में कारोबार का अंत गिरावट के साथ हुआ। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 130 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी 9,200 के स्तर से नीचे फिसलकर बंद हुआ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी…

मुंबई: हफ्ते की शुरुआत घरेलू बाजारों के लिए अच्छी नहीं रही है। दरअसल बिगड़े अंतर्राष्ट्रीय माहौल के चलते घरेलू बाजारों में आज भी दबाव देखने को मिला है। सेंसेक्स करीब 0.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। आखिरी आधे घंटे के दौरान बाजार में बिकवाली हावी होती दिखी है। इससे पहले आज निफ्टी ने 9225.65 तक दस्तक दी थी, जबकि सेंसेक्स 29831.32 तक पहुंचा था। हालांकि अंत में निफ्टी 9200 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 29600 के नीचे फिसल गया है।
 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।
 

मेटल, बैंकिंग, ऑटो और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी बढ़कर 21,520 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.9 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.9 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है।
 

हालांकि आज आईटी, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली हावी रही। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 0.7 फीसदी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।

 

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 131 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी गिरकर 29,576 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 17 अंक यानि 0.2 फीसदी कमजोर होकर 9,181.5 के स्तर पर बंद हुआ है।

 

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, एशियन पेंट्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो और एचडीएफसी 2.9-1.3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, आईओसी, ग्रासिम, यस बैंक, भारती इंफ्रा, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स और टाटा स्टील 3.7-0.5 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

Exit mobile version