Site icon Hindi Dynamite News

Mass Murder in Jodhpur: सामूहिक हत्याकांड से जोधपुर में सनसनी, एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, मर्डर के बाद लगाई आग, जानिये पूरी वारदात

राजस्थान के जोधपुर जिले में सामूहिक हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। चारों शव जली अवस्था में एक झोपड़ी में पाए गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mass Murder in Jodhpur: सामूहिक हत्याकांड से जोधपुर में सनसनी, एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, मर्डर के बाद लगाई आग, जानिये पूरी वारदात

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां में सामूहिक हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मंगलवार की रात को छह माह की मासून बच्ची समेत एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। हत्या के सभी को आग लगाकर जलाने का प्रयास किया गया। अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद  झोपड़ी में आग लगा दी। चारों शव जली अवस्था में एक झोपड़ी में पाए गए हैं। हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

जानकारी के मुताबिक यह घटना ओसियां थाना क्षेत्र के रामनगर ग्राम पंचायत गंगाणीयो कि ढाणी की है। यहां रात में सो रहे एक पुरुष दो महिलाएं सहित एक बच्ची का गला काट कर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद झोपड़े में डालकर सभी शवों जला दिया गया। 

चार लोगों की सामूहिक हत्याकांड की सूचना के बाद बुधवार सुबह घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में परिवार के मुखिया पूनाराम बैरड़ (55), उनकी पत्नी भंवरीदेवी (50), पुत्रवधु धापू (24) और 7 महीने की बच्ची शामिल है।

वारदात की जानकारी के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। SFL, डॉग स्क्वायड के साथ DST भी जांच कर रही है। 

Exit mobile version