Site icon Hindi Dynamite News

Triple Murder in UP: यूपी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, बागपत में युवक ने की पिता, ताऊ और बुआ की निर्मम हत्या

जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के शबगा गांव में शराब के नशे में एक युवक ने अपने पिता, ताऊ व बुआ की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Triple Murder in UP: यूपी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, बागपत में युवक ने की पिता, ताऊ और बुआ की निर्मम हत्या

बागपत: जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के शबगा गांव में शराब के नशे में एक युवक ने अपने पिता, ताऊ व बुआ की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। 

डाइनमाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक छपरौली थाने के निरीक्षक रवि रत्न ने बताया कि मंगलवार देर रात अंजल उर्फ मालू कुमार ने अपने पिता ऋषिपाल (58), ताऊ श्रीपाल (60) व बुआ बीरमति (62) की हत्‍या कर दी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी बुधवार सुबह सिरसली गांव में ही अपनी दूसरी बुआ के घर गया और इस घटना की जानकारी दी।

रत्न ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि अंजल उर्फ मालू कुमार शराब के नशे में कल रात घर पहुंचा, जहां शराब पीने को लेकर उसकी अपने पिता ऋषिपाल व ताऊ श्रीपाल से कहासुनी हो गई।

उन्होंने बताया कि इस पर युवक की बुआ बीरमति ने बीच-बचाव कराते हुए मामला शांत कराया और जब तीनों सो गए तो आरोपी मालू ने तीनों की बारी-बारी गला दबाकर हत्या कर दी और तीनों के शव एक कमरे में ले जाकर चारपाई पर रखकर ऊपर से रजाई ओढ़ा दी।

Exit mobile version