Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucracy: वरिष्ठ IPS अफसर तपन कुमार डेका बने इंटेलिजेंस ब्यूरो के नए चीफ, IPS सामंत कुमार गोयल को एक्सटेंशन

सीनियर आईपीएस अफसर तपन डेका को नया आईबी प्रमुख नियुक्त किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucracy: वरिष्ठ IPS अफसर तपन कुमार डेका बने इंटेलिजेंस ब्यूरो के नए चीफ, IPS सामंत कुमार गोयल को एक्सटेंशन

नई दिल्ली: सीनियर आईपीएस अफसर तपन डेका (HP : 88) को नया आईबी प्रमुख नियुक्त किया गया है। रॉ के सचिव के रूप में आईपीएस सामंत कुमार गोयल (PB : 84) का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है।

आईपीएस अफसर तपन डेका अब तक आईबी  (Intelligence Bureau) में स्पेशल निदेशक के पद पर तैनात थे, अब उन्हें यहां निदेशक नियुक्त किया गया है।

तपन डेका असम के तेजपुर से आते हैं और 1988 बैच के हिमाचल प्रदेश के आईपीएस अफसर हैं।

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के सचिव सामंत गोयल को उनके वर्तमान कार्यकाल से 30 जून 2023 तक एक वर्ष की अवधि के लिए विस्तार दिया गया है। सामंत कुमार गोयल 1984 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

Exit mobile version