Site icon Hindi Dynamite News

खौफनाक: सीनियर IPS अफसर और कोयंबटूर रेंज के DIG ने की आत्महत्या, सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली

कोयंबटूर में एक पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ने कथित तौर पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
खौफनाक: सीनियर IPS अफसर और कोयंबटूर रेंज के DIG ने की आत्महत्या, सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली

कोयंबटूर: कोयंबटूर में एक पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ने कथित तौर पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि डीआईजी सी विजय कुमार ने सर्विस पिस्तौल से शहर के रेड फील्ड्स स्थित आवास पर कथित तौर पर अपनी खुद को गोली मार ली। अधिकारी ने कहा कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 2009 बैच के अधिकारी विजय कुमार ने इसी वर्ष जनवरी में डीआईजी का पदभार संभाला था। इससे पहले, उन्होंने चेन्नई के अन्ना नगर में पुलिस उपायुक्त के रूप में सेवाएं दी थीं। वह कांचीपुरम, कुड्डालोर, नागपट्टिनम और तिरुवरूर जिलों में पुलिस अधीक्षक पद पर कार्य कर चुके थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तमिलनाडु में हाल के वर्षों में किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या किए जाने का यह दूसरा मामला है।

इससे पहले, तिरुचेंनगोड़े की तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक विष्णु प्रिया ने 2015 में नमक्कल जिले स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

Exit mobile version