Site icon Hindi Dynamite News

वरिष्ठ आईएएस राकेश सिंह के पिता और यूपी कैडर के आईपीएस बीपी सिंह का बेंगलुरु में हुआ निधन

उत्तर प्रदेश कैडर के बेहद तेज-तर्रार IPS अधिकारियों में से एक भारत प्रसाद सिंह (बीपी सिंह) का 83 वर्ष की आयु में बेंगलुरु में निधन हो गया है। इस खबर के बाद परिवारीजनों तथा उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गयी है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वरिष्ठ आईएएस राकेश सिंह के पिता और यूपी कैडर के आईपीएस बीपी सिंह का बेंगलुरु में हुआ निधन

बेंगलुरु/लखनऊ: 1964 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के बेहद तेज-तर्रार IPS अधिकारी भारत प्रसाद सिंह (बीपी सिंह) का 83 वर्ष की आयु में बेंगलुरु में सोमवार की दोपहर को निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार बेंगलुरु में ही आज किया जा रहा है। 

मूल रुप से बिहार के मुंगेर जिले के निवासी बीपी सिंह को उनकी साहसिक पुलिसिंग के लिए याद किया जाता है। 

वे बनारस, आगरा, अलीगढ़ जैसे बड़े जिलों के एसएसपी रहे। 

साथ ही लगभग 7 साल तक गोरखपुर के डीआईजी रहे जहां उनके काम को आज भी लोग याद करते हैं।

7 साल तक गोरखपुर के DIG रहे बीपी सिंह (फाइल फोटो)

वे इलाहाबाद जोन के आईजी से लेकर डीजी पीएसी, डीजी रेलवे भी रह चुके हैं। 

उत्तर प्रदेश के चंबल इलाके में फैले सभी डकैतों का सफाया करने का श्रेय बीपी सिंह के नाम है। 

वे अपने पीछे दो पुत्र मुकेश सिंह व राकेश सिंह व एक पुत्री को छोड़ गये हैं।

राकेश सिंह 1989 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस हैं। 

Exit mobile version