मायावती ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पुत्र सहित बसपा से किया निष्कासित

कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और इनके पुत्र अफजल सिद्दीकी को बहुजन समाज पार्टी से बाहर कर दिया गया है। यूपी के राजनीतिक हलकों में इसे हतप्रभ करने वाला निर्णय बताया जा रहा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 May 2017, 10:29 AM IST

नई दिल्ली: एक बेहद चौंकाने वाले घटनाक्रम के तहत बसपा प्रमुख मायावती ने कभी अपने सबसे वफादार रहे बड़े मुस्लिम चेहरे नसीमुद्दीन सिद्दीकी और इनके पुत्र अफजल को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। खास बात यह है कि इसका ऐलान मायावती ने नही किया।

मीडिया को इसकी जानकारी अबसे कुछ मिनट पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने लखनऊ में दी।

संवाददाता सम्मेलन में नसीमुद्दीन पर कई तरह के आरोप भी लगाये गये। कहा गया कि वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खाने संचालित करते है। यही नही उन्होंने बड़े पैमाने पर बेनामी संपत्तियां अर्जित की हैं।

जब मायावती यूपी में 2007 से 2012 तक सीएम थी तब नसीमुद्दीन का कद मिनी सीएम का होता था और ये एक साथ 9-9 ताकतवर विभागों के मंत्री होते थे। 

अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इस निष्कासन पर सिद्दीकी किस तरह पलटवार करते हैं।

Published : 
  • 10 May 2017, 10:29 AM IST

No related posts found.