लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी राज शुरु हो चुका है, ऐसे में योगी के मंत्री भी चाहते हैं कि प्रदेश में सिर्फ योगी राज ही कायम रहे। सीएम योगी के अलावा उनके सभी मंत्री हरकत में हैं। सीएम योगी ने जहां लखनऊ में पुलिस महकमे में भूचाल मचा दिया तो योगी कैबिनेट के एक मात्र मुस्लिम चेहरे मोहसिन रजा भी अचानक अपने ऑफिस का निरीक्षण करने पहुंचे। लेकिन ऑफिस में आजम खान की तस्वीर देखकर मंत्री महोसिन भड़क गए और अधिकारियों से तुरंत तस्वीर हटवाने को कहा।
मंत्री महोसिन रजा जब ऑफिस पहुंचे, चेंबर के बाहर आजम खान की तस्वीर देखकर वह भड़क गए और तुरंत हज कमेटी के सचिव को व्यवस्था बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लोगों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री की घोषणाओं को जगह-जगह लिखने के निर्देश दिए।

