Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: देखिए समाजवादी पार्टी के समर्थक का जुनून, बाइक पर साईकल बांध यूपी भ्रमण के 21वें दिन पहुंचा सिसवा विधानसभा, भव्य स्वागत

उत्तर प्रदेश में सपा के दिवाने तो बहुत से लोग है। इन्हीं में एक है सतेन्द्र यादव, जिसने अपनी मोटरसाइकिल पर साइकिल बांधकर उत्तर प्रदेश की कुल 403 विधानसभा भ्रमण करने का लक्ष्य बनाया है। सतेन्द्र मंगलवार की शाम 317 विधानसभा सिसवा पहुंचा, जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं ने फूल-माला पहनाकर उसका भव्य स्वागत किया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: देखिए समाजवादी पार्टी के समर्थक का जुनून, बाइक पर साईकल बांध यूपी भ्रमण के 21वें दिन पहुंचा सिसवा विधानसभा, भव्य स्वागत

महराजगंज (सिसवा बाजार): उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के ग्राम शाहडीह निवासी सतेन्द्र यादव मंगलवार की शाम जनपद के 317, सिसवा विधानसभा पहुंचे। जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं ने फूल-माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।

डाइनामाइट न्यूज के बातचीत में सतेन्द्र यादव ने बताया कि वह बचपन से ही सपा में जुड़ा हुआ है। बहरगंज में सपा के वर्तमान विधायक डा एचएन सिंह पटेल के निर्देश में हरी झंडी दिखाकर उनकी साइकिल रथ यात्रा को रवाना किया गया। 

विधानसभा भ्रमण के 21वें दिन वें 317, विधानसभा सिसवा पहुंचे। वे इसके बाद महराजगंज के अन्य विधानसभा में भ्रमण करेगें। सतेन्द्र अब तक उत्तर प्रदेश के 24 विधानसभाओं का भ्रमण कर चुके है। सतेन्द्र यादव का यह जूनून देख लोगों ने उसकी काफी प्रसंशा की। 

इस दौरान, राकेश सिंह उर्फ रिंकु, प्रवीण सिंह, प्रमोद शर्मा, शैलेश सुल्तानिया, नदीम अहमद,  अनिल यादव,  नासिद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version