Site icon Hindi Dynamite News

Yoga Day in Maharajganj: देखिये महराजगंज में कैसे मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जिला जेल में कैदियों ने भी किया योग, जानिये पूरा अपडेट

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे महराजगंज जनपद में जगह-जगह योग का आयोजन किया गया। जिला जेल में बंदियों ने भी किया योगाभ्यास किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Yoga Day in Maharajganj: देखिये महराजगंज में कैसे मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जिला जेल में कैदियों ने भी किया योग, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के तमाम स्कूलों, सरकारी विभागों, संस्थानों, स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा खास शिविरों का आयोजन कर योगाभ्यास किया। इस खास मौके पर जिला कारागार के अधिकारी, कर्मचारी और कैदी भी एक मंच आये। जेल में बंदियों ने भी योगाभ्यास किया। बन्दियों एवं स्टाफ के लोगों प्राणायाम किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिला कारागार में जेल अधीक्षक प्रभात सिंह, जेलर आदित्य कुमार, उप जेलर रंजीत यादव एवं अन्य स्टाफ ने भी योग का अभ्यास किया।

जिला प्रशासन ने जिला क्रीड़ा स्टेडियम में लगाया योग शिविर
जिला प्रशासन द्वारा भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला क्रीड़ा स्टेडियम में योगभ्यास का आयोजन किया गया। इस मौके पर योग को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के सबसे बड़े प्रतीकों में से एक बताया।

इस अवसर पर जनपद के पुलिस-प्रशासन के अफसरों, नेताओं, गणमान्य लोगों, होमगार्ड व पुलिस के जवानों, एनसीसी कैडेट, युवाओं-छात्राओं और बड़ी संख्या में आम लोगों द्वारा योगाभ्यास किया गया। 

मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में भी मना योग दिवस
कोल्हुई के खरहरवॉं मे स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्त शिक्षकों द्वारा योगासन किया गया। इस मौके पर पद्मासन, वक्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, भुजंगासन एवं ध्यान करने के नियमों से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक समीर अधमी, निदेशिका डॉक्टर मीना अधमी, प्रधानाचार्य मनोज श्रीवास्तव, उप-प्रधानाचार्य अमित अग्रवाल, सुकन्या विश्वकर्मा, समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

फरेंदा में इस तरह मनाया गया योग दिवस
फरेंदा में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में पीएसएम पीजी कालेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित हुआ। यहां कार्यक्रम बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने योगाभ्यास किया। योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। वही फरेंदा के चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल समेत अन्य जगहों पर भी योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नवयुवक मंगल दल ने ग्रामीणों संग किया योगाभ्यास
नवयुवक मंगल दल ने अड्डा बाजार मे योग दिवस का आयोजन किया। लक्ष्मीपुर के ग्राम बैजनाथपुर चरका में भी युवक मंगल दल के सदस्यों पदाधिकारियों नें ग्रामीणों के साथ योग किया औऱ लोगों को नियमित योग करने के लिये जागरुक किया।  

इस दौरान नव युवक मंगल दल के परमेश्वर लाल, यूनुस खान, विनोद प्रजापति, मोलई, दिपक कुमार, सुहेल खान, पन्नेलाल, दिवाकर, विजय, जियाउल्लाह, शमशेआलम, इनायतुल्लाह, कमरे आलम, सनी, विजय सहानी, आदि लोग मौजूद रहे। 

Exit mobile version