नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने इजराइल-हमास संघर्ष के मद्देनजर यहां इजराइली दूतावास और चाबड़ हाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली में इजराइली दूतावास और मध्य दिल्ली के चांदनी चौक स्थित चाबड़ हाउस के आसपास तैनात स्थानीय पुलिस को कड़ी निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फलस्तीनी चरमपंथी समूह द्वारा इजराइल पर अचानक किए गए हमले में सैकड़ों इजराइली मारे गए हैं और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं।
वहीं, इजराइल की भीषण जवाबी कार्रवाई में भी गाजा पट्टी क्षेत्र में सैकड़ों फलस्तीनी मारे गए हैं और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं।

