Site icon Hindi Dynamite News

गाजियाबाद: हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में घुसा संदिग्ध,सुरक्षाकर्मियों ने मारी गोली

साहिबाबाद में स्थित एशिया के सबसे बड़े एयरबेस पर आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक संदिग्ध ने सुरक्षा को धत्ता बताते हुए हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश की। रोकने के बाद भी जब संदिग्ध नहीं रूका तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे गोली मार दी..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गाजियाबाद: हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में घुसा संदिग्ध,सुरक्षाकर्मियों ने मारी गोली

गाजियाबाद: साहिबाबाद में स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गोली मार दी। सुरक्षाकर्मियों के मना करने के बावजूद वह एयरबेस में घुसने की कोशिश कर रहा था। फिर सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध के पैर पर गोली मारी, जिससे वह वहीं गिर कर बेहोश हो गया।

यह भी पढें: कई संगीन आरोपों में पत्रकार विनोद वर्मा गिरफ्तार

संदिग्ध एयरफोर्स स्टेशन परिसर में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उससे एयरफोर्स और पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ में संदिग्ध की पहचान सुजीत के रूप में हुई है।

 

आशंका जतायी जा रही है कि सुजीत के तार आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा से जुड़े हो सकते हैं।हिंडन एयरबेस एशिया में सबसे बड़ा और पूरी दुनिया में यह 8वां सबसे बड़ा एयरबेस है। हर साल 8 अक्टूबर को यहां एयरफोर्स डे मनाया जाता है।
 

Exit mobile version