बर्लिन: आंसू गैस फैलने की आशंका से खाली कराया गया एयरपोर्ट

स्कोनेफेल्ड हवाई अड्डे के एक टर्मिनल को जल्द ही खाली कराया गया। आंसू गैस फैलने के डर से एयरपोर्ट को खाली करवाने का आदेश दिया गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 May 2017, 6:55 PM IST

बर्लिनः स्कोनेफेल्ड हवाई अड्डे के एक टर्मिनल को आंसू गैस फैलने की डर से खाली कराया गया। एयरपोर्ट के अधिकारी के मुताबिक हवाई अड्डे के टर्मिनल डी को संदिग्ध आंसू गैस के रिसाव के डर से खाली कराया गया और इसके चलते कई उड़ानों का आवागमन भी प्रभावित हुआ।

श्रोत इंटरनेट

यह भी पढ़ें: अब सबसे ऊंचा नहीं रहेगा दुबई का बुर्ज खलीफ़ा

स्कोनेफेल्ड हवाई अड्डा बर्लिन के दक्षिण-पूर्व में है और मुख्य रूप से आसान जेट और रेयानएयर जैसी कम लागत वाले वाहन यहां संचालित होते हैं। यह टगल के बाद शहर का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। एयरपोर्ट खाली करवाने से हड़कंप मच गया और इससे यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि इस साल के शुरू में एयर कंडीशनिंग सिस्टम से एक संक्षारक पदार्थ के लीक होने से हैम्बर्ग हवाई अड्डे पर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी थी।

Published : 
  • 17 May 2017, 6:55 PM IST

No related posts found.