Site icon Hindi Dynamite News

पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियों के बाद सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान शुरू किया

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार को जंगलों में तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियों के बाद सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान शुरू किया

मेंढर/जम्मू:जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार को जंगलों में तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस ने सुबह करीब छह बजे बुफ्लैज सेक्टर के चमरेर और गंगना टॉप में तलाश अभियान शुरू किया।

अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने चमरेर वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां देखने पर कुछ राउंड गोलियां चलाईं, लेकिन दूसरी ओर से कोई जवाबी कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि गहन तलाश अभियान चलाने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं।

 

Exit mobile version