कराची पुलिस प्रमुख के दफ्तर पर टीटीपी के हमले के बाद हो रहा है ‘सुरक्षा ऑडिट’

पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियां और सिंध सरकार पाकिस्तानी तालिबान के आतंकवादियों द्वारा कराची के पुलिस प्रमुख के दफ्तर पर हमले के मामले में गंभीर सुरक्षा चूक का ‘ऑडिट’ करेंगी। शनिवार को एक खबर में यह दावा किया गया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 February 2023, 6:56 PM IST

कराची:पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियां और सिंध सरकार पाकिस्तानी तालिबान के आतंकवादियों द्वारा कराची के पुलिस प्रमुख के दफ्तर पर हमले के मामले में गंभीर सुरक्षा चूक का ‘ऑडिट’ करेंगी। शनिवार को एक खबर में यह दावा किया गया।

घटना शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात्रि 7:10 बजे घटी जब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादी देश के सबसे अधिक आबादी वाले शहर में स्थित पांच मंजिला कराची पुलिस कार्यालय में घुस गए।

पाकिस्तान के पुलिस कमांडो और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ मुठभेड़ में टीटीपी के तीन आतंकवादी मारे गये तथा तीन सुरक्षाकर्मियों समेत चार अन्य लोग भी मारे गये।

प्रांतीय प्रशासन के एक वरिष्ठ सदस्य ने ‘डॉन’ अखबार से कहा, ‘‘गंभीर सुरक्षा चूक नजर आती है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने इस बात को माना है कि हमले ने कई सवाल खड़े कर दिये और ‘सुरक्षा ऑडिट’ की जरूरत है।

 

Published : 
  • 18 February 2023, 6:56 PM IST

No related posts found.