Site icon Hindi Dynamite News

Corona Vaccination 2.0: आज से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू, जानिए कहां, कब और कैसे करें रजिस्ट्रेशन

पूरे देश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू हो गया है। इस दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। जानिए रजिस्ट्रेशन से जुड़ी हर एक जानकारी यहां। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona Vaccination 2.0: आज से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू, जानिए कहां, कब और कैसे करें रजिस्ट्रेशन

नई दिल्लीः देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज आज से शुरू हो गया है। 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को अब वैक्सीन लग रही है। जानिए रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी।

अब देश के प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन लग सकती है। टीकाकरण के लिए को-विन 2.0 पोर्टल और आरोग्य सेतु पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए निजी अस्पतालों में प्रत्येक खुराक के लिए 250 रुपये देने होंगे। जबकि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में टीका लगेगा। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि सुबह 9 बजे से कोविन-2 एप पर पंजीकरण शुरू होगा और दिन में तीन बजे तक पंजीकरण जारी रहेंगे। लोग चाहें तो उसी दिन के लिए या किसी अन्य दिन के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। पहली खुराक के 29वें दिन दूसरी खुराक के लिए पंजीकरण की सुविधा भी दी गई है। इसमें पंजीकरण को रद्द कराने की सुविधा भी है। यदि कोई पहली खुराक का पंजीकरण रद्द कराता है तो दूसरी खुराक का भी खुद ही रद्द हो जाएगा।

पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर होगा। एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल चार व्यक्ति टीकाकरण के लिए कर सकते हैं, लेकिन टीका लगाते वक्त उन्हें अपने-अपने दस्तावेज पेश करने होंगे, जिसमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर कार्ड और फोटो लगी पेंशन दस्तावेज शामिल हैं।

Exit mobile version