सेबी की ऋण प्रतिभूतियों के सार्वजनिक निर्गम की ‘फास्ट ट्रैक’ संकल्पना लाने की योजना

बॉन्ड बाजार को मजबूत करने के लिए बाजार नियामक सेबी ऋण प्रतिभूतियों के लिए ‘फास्ट ट्रैक’ सार्वजनिक निर्गम की संकल्पना लाने पर विचार कर रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 December 2023, 7:01 PM IST

नयी दिल्ली:  बॉन्ड बाजार को मजबूत करने के लिए बाजार नियामक सेबी ऋण प्रतिभूतियों के लिए 'फास्ट ट्रैक' सार्वजनिक निर्गम की संकल्पना लाने पर विचार कर रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इसके साथ ही निजी आवंटन के आधार पर जारी गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र सहित ऋण प्रतिभूतियों के अंकित मूल्य को मौजूदा एक लाख रुपये से घटाकर 10,000 रुपये करने पर भी विचार चल रहा है।

यदि इन प्रस्तावों को लागू किया जाता है, तो इससे कारोबारी सुगमता को बढ़ावा मिलेगा।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपने परामर्श पत्र में कहा, ''ऋण प्रतिभूतियों के फास्ट ट्रैक सार्वजनिक निर्गम का मुख्य उद्देश्य लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले जारीकर्ताओं को सुविधा देना है, ताकि कम समय, लागत और प्रयास के साथ ऋण प्रतिभूतियां जारी की जा सकें।''

कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में गैर-संस्थागत निवेशकों की भागीदारी को और बढ़ाने के लिए सेबी ने जारीकर्ताओं को 10,000 रुपये के अंकित मूल्य के साथ एनसीडी (गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र) या एनसीआरपीएस (गैर-परिवर्तनीय प्रतिदेय तरजीही शेयर) पेश करने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है।

सेबी ने कहा कि हालांकि ऐसे मामलों में जारीकर्ता को एक मर्चेंट बैंकर नियुक्त करना चाहिए, जो निजी आवंटन ज्ञापन में खुलासे की शर्तों को पूरा करे।

 

 

Published : 
  • 10 December 2023, 7:01 PM IST

No related posts found.