Site icon Hindi Dynamite News

लापरवाह एडीओ पंचायतों पर शिकंजाः अधूरे पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में लापरवाही क्षम्य नही

डीपीआरओ यावर अब्बास ने मंगलवार को ग्राम पंचायतों में बन रहे सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन निर्माण की विन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने लापरवाह एडीओ पंचायतों पर शिकंजा कसा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लापरवाह एडीओ पंचायतों पर शिकंजाः अधूरे पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में लापरवाही क्षम्य नही

महराजगंजः जिले के 882 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय व पंचायत का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार को डीपीआरओ यावर अब्बास ने सिलसिलेवार सभी ब्लाकों के प्रगति की समीक्षा की। लापरवाह एडीओ पंचायतों पर शिकंजा कसा। कहा कि एक सप्ताह के अंदर जिन ब्लाकों में शुलभ शौचालय व पंचायत भवन का निर्माण पूरा नहीं होगा उन एडीओ पंचायतों की जवाबदेही तय की जाएगी।

डीपीआरओ ने सदर, परतावल, पनियरा, फरेंदा, बृजमनगंज, नौतनवा, धानी, मिठौरा, घुघली व निचलौल समेत सभी ब्लाकों में बन रहे पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय के निर्माण में हो रहे देरी का स्पष्टीकरण तलब किया।

डीपीआरओ ने कहा कि अब तक सभी का निर्माण पूरा हो जाना चाहिए, लेकिन ऐसा करने वाले एडीओ पंचायतों की लापरवाही मानी जाएगी। उन्होंने ग्राम पंचायतों में सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। जल निकासी नालियों की सफाई प्रतिदिन होनी चाहिए।

इसके लिए सफाई कर्मी का रोस्टर तय कर दिया गया है। जिन गांवों में सफाई कर्मी समय से नहीं पहुंचते हैं। उन गांवों की शिकायती है, तो उन सफाई कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एडीपीआरओ नित्यानंद ने कहा कि एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है। तय समय के अंदर सभी सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन का निर्माण पूरा हो जाना चाहिए। इसमें लापरवाही किसी कीमत पर क्षम्य नही होगी। इस मौके पर डीसी आईईसी एसएलडब्ल्यूएम संतोष शुक्ला, एडीओ पंचायत प्रदुम्न प्रजापति, एडीओ पंचयत गुडडू प्रसाद समेत सभी ब्लाकों के एडीओ पंचायत मौजूद रहे।

Exit mobile version