Site icon Hindi Dynamite News

सिंधिया ने नवी मुंबई हवाई अड्डे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को यहां कहा कि निर्माणाधीन नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सिर्फ मुंबई या महाराष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना नहीं है, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की परियोजना है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिंधिया ने नवी मुंबई हवाई अड्डे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

ठाणे:  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को यहां कहा कि निर्माणाधीन नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सिर्फ मुंबई या महाराष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना नहीं है, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की परियोजना है।

सिंधिया ने पांच चरणों में बन रहे हवाई अड्डे से जुड़े कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भौतिक और वित्तीय कार्य 55 से 60 प्रतिशत हो गया है। परियोजना 2018 में शुरू हुई थी और 31 मार्च, 2025 तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। पहला और दूसरा चरण एकसाथ शुरू होगा, एक रनवे, एक टर्मिनल और यात्री क्षमता बनाए जाएंगे।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूसरा रनवे, बढ़ी हुई यात्री क्षमता वाले चार टर्मिनल चरण तीन, चार और पांच में बनाए जाएंगे।

Exit mobile version