वैज्ञानिकों के हाथ लगी बड़ी सफलता, अब कोकीन की बुरी लत से मिल सकेगा छुटकारा

हाल में ही वैज्ञानिकों ने एक ऐसे प्रोटीन की खोज की है, जिससे कोकीन की लत पर काबू किया जा सकता है। चूहों पर किये गये प्रयोग में वैज्ञानिकों को पूरी सफतला मिली है। पढ़िए पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2018, 1:30 PM IST

नई दिल्ली: कोकीन की लत से छुटकारा दिलाने के लिए वैज्ञानिकों ने बड़ी खोज की है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसे प्राकृतिक प्रोटीन की खोज की है,जिसकी मदद से कोकीन की लत से छुटकारा दिलाया जा सकता है। हाल में ही वैज्ञानिकों ने चूहों पर एक शोध किया था, इस दौरान उन्होंने पाया कि एक प्राकृतिक प्रोटीन इस लत को छुड़ाने में भी मददगार है। इस प्रयोग के बाद से उम्मीद जताई जा रही है कि नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए लोगों को आसानी होगी।  

अमेरिका की मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैरोलिना के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, हमने चूहों पर किये गये इस प्रयोग में कोकीन लेने की इच्छा से ठीक पहले एक साधारण प्रोटीन ब्रेन डिराइव्ड न्यूरोट्रॉपिक फैक्टर (बीडीएनएफ) को मस्तिष्क में मौजूद नसों की कोशिकाओं के एक छोटे से समूह ‘न्यूक्लियस एक्यूमबेंस’ का प्रयोग किया। इस दौरान चूहों में कोकीन लेने की लत में कमी देखी गई।  

ये प्रोटीन बीडीएनएफ मस्तिष्क के कई हिस्सों में तंत्रिका कोशिकाओं के विकास एवं याददाश्त में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इस प्रयोग के साथ ही बीडीएनएफ और खासकर न्यूक्लियस एक्यूमबेंस के संबंध में आगे और अध्ययन किए जाने के रास्ते खुलते हैं।  

Published : 
  • 7 August 2018, 1:30 PM IST

No related posts found.