Site icon Hindi Dynamite News

स्कूल भर्ती घोटाला: सीबीआई ने टीएमसी विधायक के घर की तलाशी ली

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के तेहट्टा से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक तापस साहा के आवास पर शुक्रवार को तलाशी ली और स्कूल भर्ती घोटाले में जारी जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्कूल भर्ती घोटाला: सीबीआई ने टीएमसी विधायक के घर की तलाशी ली

कोलकाता: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के तेहट्टा से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक तापस साहा के आवास पर शुक्रवार को तलाशी ली और स्कूल भर्ती घोटाले में जारी जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों ने साहा के आवास पर छापेमारी की और उनके कार्यालय से कई दस्तावेजों के अलावा उनका मोबाइल फोन जब्त किया।

सीबीआई अधिकारी ने बताया, “हम साहा से काफी समय से पूछताछ कर रहे हैं। हम उनसे पूछताछ जारी रख सकते हैं।”

सीबीआई अधिकारियों ने साहा के सहायक के आवास पर भी छापा मारा।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सीबीआई को स्कूल भर्ती घोटाले की जांच अपने हाथों में लेने का आदेश दिया था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दिन में सीबीआई के अधिकारियों ने तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य नेता शाहजहां मुल्ला से स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ की।

Exit mobile version