बेहतरीन रहा ‘जॉली एलएलबी 2’ का सफर: सयानी गुप्ता

‘जॉली एलएलबी 2’ में मानव कौल की पत्नी के किरदार में हैं सयानी गुप्ता

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2017, 5:46 PM IST

मुंबई: फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' में अभिनेत्री सयानी गुप्ता एक गर्भवती महिला की भूमिका में हैं। अभिनेत्री का कहना है कि इस फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए रोमांचक रहा। 'मार्गारीटा विद ए स्ट्रॉ' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर चुकीं सयानी, सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित 'जॉली एलएलबी 2' में मानव कौल की पत्नी के किरदार में हैं।

अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, "मैं इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर खुश हूं। मुझे फिल्म की कहानी और हिना का अपना किरदार बहुत पसंद है।"

उन्होंने कहा, "मुझे इसका हिस्सा बनने पर गर्व है। सुभाष कपूर का साथ सहयोग करना मजेदार था। निर्देशक के रूप में वह महान लेखक और निर्देशक हैं। पुराने दोस्त मानव कौल के साथ काम करना सचमुच खास था।"

सयानी ने कहा, "अक्षय कुमार बहुत प्यारे हैं। वह संवेदनशील और सहायक सह-अभिनेता हैं और पूरी तरह टीम के खिलाड़ी हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने इस फिल्म में काम किया और मुझे लगता है कि इसकी वजह से दर्शक लंबे समय तक मुझे ध्यान में रखेंगे।" (आईएएनएस)

Published : 
  • 10 February 2017, 5:46 PM IST

No related posts found.